बिरसा भूमि लाइव
- माँ छिन्नमस्तिका सेवा समिति की बैठक में लिया गया कई निर्णय
- गोला डीवीसी स्थित दामोदर होटल में हुआ माँ छिन्नमस्तिका सेवा समिति की बैठक
रजरप्पा : गोला डीवीसी स्थित दामोदर होटल के समीप माँ छिन्नमस्तिका सेवा समिति की आवश्यक बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष राजीव जायसवाल मौजूद थे। बैठक में कहा गया कि आगामी 27 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छिन्नमस्तिका मंदिर प्रक्षेत्र स्थित भैरवी नदी तट पर गंगा महाआरती कार्यक्रम आयोजित की गई हैं। जिसको सफल और यादगार बनाने को लेकर बैठक रखा गया हैं।
बैठक में कहा गया कि आयोजित गंगा महाआरती में कई प्रसिद्ध गायक एवं कलाकार शामिल होंगे। आयोजित बैठक में कहा गया कि गंगा महा आरती का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें, ताकि सभी प्रखंडों में गांव के लोग इस आरती में शामिल हो सकें। आरती के दौरान देश के प्रसिद्ध गायक और कलाकारों द्वारा भजन संध्या एवं आकर्षक झांकी प्रस्तुत किया जाएगा। मौके पर संतोष तिवारी, दीनानाथ सिंह मुंडा, प्रीतम झा, अनुज सिंह ,मृत्युंजय पोद्दार, सूरज वर्मा ,गोलू महतो, खुशीलाल महतो ,सुरेंद्र कुमार, अजीत कुमार मौजूद थे।