बिरसा भूमि लाइव
गुमला : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में बुधवार को टाना भगत समुदाय के लिए प्राप्त सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजना के क्रियान्वयन के संबंध में टाना भगत विकास प्राधिकार की कार्यकारी समिति की बैठक संपन्न हुई। समाहरणालय सभाकक्ष में हुए बैठक में टाना भगत समुदाय के विकास के लिए कई मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा टाना भगत समुदाय को सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से उपायुक्त ने अवगत करवाते हुए उन्हें योजना से जुड़ने की सलाह दी।
इस दौरान अपर समाहर्ता ने उपायुक्त को जानकारी देते हुए बताया गया कि अब तक जिले के टाना भगत समुदाय के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक लगभग 250 से अधिक टाना भगत समुदाय को जोड़ा जा चुका है। वहीं कौशल विकास के क्षेत्र में भी टाना भगत समुदाय के परिवार के बच्चों को कल्याण गुरुकुल से ट्रेनिंग देते हुए उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है। टाना भगत के लगभग 220 से अधिक किसानों के बीच सिंचाई के लिए पंप सेट का वितरण किया गया है। व्यावस्यीक दृष्टिकोण से टाना भगत किसानों को अदरक, मशरूम ,मिर्च , ओल, सरसो आदि की खेती के लिए प्रशिक्षण एवं बीज वितरण किया गया है। वहीं समुदाय के लोगो के लिए सामुदायिक भवन का भी निर्माण किया जा रहा है। जिले के लगभग 360 से अधिक टाना भगतों के परिवार को पेंशन आदि योजना से जोड़ा गया है।
इस दौरान टाना भगत समुदाय के लोगों ने भी अपने पक्षों को उपायुक्त के समक्ष रखा, एवं बताया कि अब तक मिल रहे योजनाओं से उनके आर्थिक स्थिति में सुधार आई है। इस दौरान उन्होंने उपायुक्त से अन्य सहायता की भी मांग की।
उपायुक्त ने समुदाय के लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजना जैसे प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, आयुष्मान कार्ड बनाने, राशन कार्ड, पेंशन, बीमा योजना आदि से जुड़कर अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर करने की सलाह दी। अधिकारियों को उपायुक्त ने शत प्रतिशत टाना भगत समुदाय के लोगों को केसीसी से अच्छादित करने का निर्देश दिया। वहीं सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपने अपने विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के विषय में टाना भगत समुदाय को लोगों को जागरूक करने को बात कही। जिसके लिए पैंपलेट भी छपवाने को कहा। इसके अलावा समुदाय के लोगों से उपायुक्त ने मिलकर हर्ष प्रकट किया एवं उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति करने का आश्वासन दिया।
बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सहायक समाहर्ता, जिला कृषि पदाधिकारी, सिविल सर्जन, हॉर्टिकल्चर पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी, टाना भगत समुदाय के सदस्य एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।