बिरसा भूमि लाइव
रांची : झारखंड शराब घोटाला को लेकर दूसरे दिन भी छापेमारी जारी है। ईडी की टीम गुरुवार को शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। ईडी ने बुधवार को झारखंड के रांची, हजारीबाग, जामताड़ा, हजारीबाग, गोड्डा, देवघर, दुमका और गिरिडीह जिले में छापेमारी की थी। शराब घोटाले मामले में ईडी ने बुधवार को एक साथ पांच जिलों के 34 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी। योगेंद्र तिवारी के शराब सिंडिकेट में पक्ष, विपक्ष के नेताओं और आईपीएस अधिकारी के करीबी कारोबारियों की संलिप्तता के साक्ष्य ईडी को मिले हैं।