पश्चिम बंगाल के मंत्री रथिन घोष के घर समेत 13 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

बिरसा भूमि लाइव

पश्चिम बंगाल के मंत्री रथिन घोष के घर समेत 13 ठिकानों पर गुरुवार सुबह ED ने छापेमारी की है। करीब तीन घंटे से ईडी की यह कार्यवाही चल रही है। ईडी के अधिकारी पांच गाड़ियों में सवार होकर रथिन घोष के घर पहुंचे। रथिन घोष बंगाल के खाद्य व आपूर्ति मंत्री हैं। 2014 से 2018 तक नगरपालिका में की अवैध नियुक्तियों से जुड़े मामले में यह छापेमारी हुई है। रथिन लंबे समय तक मध्यमग्राम नगरपालिका के अध्यक्ष रहे। 2021 में तीसरी बार सत्ता में आने के बाद रथिन को ममता बनर्जी मंत्रिमंडल में जगह दी गई थी।

ईडी सूत्रों के मुताबिक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में आरोपित अयन शील के घर से जब्त दस्तावेजों में रथिन घोष का जिक्र था। इससे पहले पिछले साल जून में ईडी ने 12 नगर पालिकाओं समेत कुल 14 जगहों पर छापेमारी की थी और भर्ती भ्रष्टाचार मामले से जुड़े दस्तावेज इकट्ठा किए थे।

खाद्य मंत्री रथिन घोष के साथ-साथ केंद्रीय जांच एजेंसी की 10 से 12 टीमों ने बराहनगर, साल्ट लेक समेत कुल 12 जगहों पर छापेमारी की है। ईडी ने कमरहाटी नगर पालिका के तृणमूल टाउन चेयरमैन गोपाल साहा के घर पर भी छापेमारी की। इसके अलावा बराहनगर नगर पालिका अध्यक्ष के घर की भी तलाशी ली जा रही है।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles