बिरसा भूमि लाइव
रांची : बुधवार को ईडी के अधिवक्ता ने कोर्ट से यह आग्रह किया कि विष्णु अग्रवाल को 7 दिनों तक रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की इजाजत दी जाये। लेकिन कोर्ट ने सिर्फ 5 दिनों के लिए ही रिमांड की मंजूरी दी। जिसके बाद ईडी 5 दिनों तक रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। ईडी द्वारा रिमांड मांगे जाने का विष्णु अग्रवाल के अधिवक्ता ने विरोध किया। मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच विष्णु अग्रवाल को रांची पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था।