बिरसा भूमि लाइव
बोकारो : तेनुघाट ओपी प्रभारी अजित कुमार सिंह की मुस्तैदी से बुधवार को चार किशोर दलालों के चंगुल में फंसने से बच गए। इनमें मोहित यादव (15), पप्पू यादव (14), सुजल कुमार ((15) और चन्दन यादव (13) हैं।
बोकारो जिले के तेनुघाट ओपी थाना के साड़म पूर्वी पंचायत स्थित करमाटांड़ गांव में सोमवार को चार किशोर गांव से अचानक गुम गए। शाम तक उनके घर नहीं पहुंचने पर परिजन उन्हें ढूंढने निकल पड़े। काफी खोजबीन के बाद भी वे नहीं मिले तो परिजनों ने तेनुघाट पुलिस से उन्हें ढूंढने की गुहार लगाई।
मामला संज्ञान में आते ही तेनुघाट ओपी प्रभारी अजित कुमार सिंह करमाटांड़ गांव पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की। ओपी प्रभारी ने इन सभी किशोरों के फोटो जीआरपी बोकारो के साथ कई जगह भेजे। इसके बाद जीआरपी भी हरकत में आ गई। पुलिस एवं जीआरपी की मुस्तैदी से सभी किशोर कलकता में दलालों के चंगुल में फंसने से पहले ही पुलिस की पकड़ में आ गए।
बताया गया है कि चारों किशोर मोबाइल में गेम खेलने के दौरान पश्चिम बंगाल के एक दलाल के चंगुल में फंस गए थे। दलाल ने उनको अच्छी नौकरी का सब्जबाग दिखाते हुए मोटी सैलरी और रहने का मकान देने का वादा कर कलकता बुलाया। किशोर भी दलाल के झांसे में आकर बिना किसी को कुछ बताए घर से चुपचाप कलकता के लिए निकल गए।