नये मीटर एवं तार लगाने और पुराने मीटर हटाने के लिए कोई भी शुल्क नही दे : चैंबर

बिरसा भूमि लाइव

रांची: बिजली के नये मीटर लगाने के दौरान उपभोक्ताओं की ओर से मिल रही शिकायत पर चैंबर भवन में एक बैठक संपन्न हुई। यह कहा गया कि नये मीटर एवं तार लगाने और पुराने मीटर हटाने के लिए कोई भी शुल्क उपभोक्ताओं के द्वारा देय नहीं है। प्रीपेड स्मॉर्ट मीटर एवं सर्विस तार उपभोक्ता के परिसर में निगम के अधिकृत एजेंसी द्वारा निःशुल्क अधिस्थापित किया जायेगा। एजेंसी के कर्मचारी द्वारा इस कार्य के एवज में यदि किसी तरह की मांग की जाती है तो इसकी सूचना झारखण्ड चैंबर को अथवा बिजली वितरण निगम को अवश्य दें। शिकायत प्राप्ति पर झारखण्ड चैंबर द्वारा विभाग के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जायेगा।

बैठक के माध्यम से चैंबर द्वारा सभी व्यापारियों को यह भी सूचित किया गया कि जिन उपभोक्ता की पोल से मीटर तक की सर्विस केबल जला, कटा अथवा लोड के अनुपात में सही नहीं पाये जाने की स्थिति में उनका केबल विभाग द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है, इसलिए उपभोक्ता इस कार्य के लिए भी कोई भुगतान नहीं करें। बैठक के दौरान यह तय किया गया कि झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा इस संबंध में निर्गत सूचना से सभी सदस्यों को जागरूक किया जायेगा।

बैठक में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष अमित शर्मा, सह सचिव रोहित पोद्दार और शैलेश अग्रवाल उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles