बिरसा भूमि लाइव
रांची: झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पार्षद की ओर प्रदूषण को नियंत्रण करने एवं नई पीढ़ी को जागरूक करने हेतु कई आयोजन किया जायेगा। इसके तहत झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पार्षद ने शुक्रवार को प्रदूषण नियंत्रण हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जेवीएम श्यामली स्कूल रांची में किया। स्कूल के छात्र एवं छात्राओं के लिए स्कूल के ही सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां आठवीं से लेकर 10 वीं कक्षा के 200 से अधिक विद्यार्थियों, टीचर्स एवं अन्य स्टाफ ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र एवं छात्राओं को सभी प्रकार के प्रदूषणों और उनसे हो रहे नुकसान से अवगत कराना था। जैसे- कीटनाशकों का बढ़ता उपयोग, औद्योगिक और कृषि के बेकार पदार्थो के निपटान के लिए विकल्पों की कमी, वनों की कटाई, बढ़ते शहरी करण, आदि प्रदूषण के मूल कारण हैं।
विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई तरह के प्रतियोगिता जैसे- ड्राइंग, एक्सटेम्पोरे और निबंध लेखन का आयोजन भी किया गया। जिसमे 102 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में कई छात्र/छात्रा जैसे- रितेश कोमल, अथर्व मिश्रा, चारवी शर्मा, सोनक कर्माकर, अक्षत नंदी, सुप्रिया सिंह एवं अन्य को पुरस्कार देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।