बिरसा भूमि लाइव
- विसर्जन के दौरान डीजे में अनुचित गाने बजाने रोक, रात के 10 बजे से सुबह के 6 बजे तक डीजे बजाने पर रहेगी पाबंदी
- परम्परा के अनुसार पूजा-पाठ करना है परंतु जान-माल की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता : उपायुक्त
- सोशल मीडिया पर रहेगी विशेष नजर, किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट न करें : पुलिस अधीक्षक
गुमला : जिला सूचना भवन के सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में दुर्गा पूजा के मद्देनजर विधि-व्यवस्था के संधारण हेतु जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपायुक्त ने जिला वासियों को दुर्गा पूजा/दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए शांतिपूर्ण एवं आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की।
उपायुक्त ने कहा हमारी परम्परा के अनुसार पूजा-पाठ करना है।उन्होंने कहा पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखना जिला प्रशासन की पहली प्रतिनिक्ता रहेगी ।उपायुक्त ने शांति समिति तथा पूजा समिति सदस्यों से कहा यदि किसी प्रकार की सुझाव अथवा कठिनाई हो तो उसे बताएं जिला प्रशासन द्वारा उसका निराकरण किया जाएगा।
बैठक में शांति समिति सदस्यों द्वारा त्योहार के दौरान विधि व्यवस्था सहित विद्युत, पेयजल, स्ट्रीट लाईट, साफ-सफाई इत्यादि दुरूस्त करने का आग्रह किया गया। जिस पर उपायुक्त ने समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया है कि दुर्गा पूजा/दशहरा पर्व के दौरान विद्युत, पेयजल, स्ट्रीट लाई, शहर की साफ-सफाई की समस्या नहीं होगा।
उपायुक्त द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर सरकार द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन कराते हुए अपराध पर निगरानी रखने, लाॅ एण्ड ऑर्डर पर विशेष ध्यान देने, विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ कराने, पूजा के दौरान भारी वाहनों तथा 4 चक्के वाहनों का शहर क्षेत्र में समय निर्धारित कर प्रवेश कराना सुनिश्चित कराने का संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने सभी पूजा पंडालों के समीप एंबुलेंस में स्वास्थ्य की टीम के साथ तैनात करने का निर्देश दिया। उन्होंने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को तैयार रखने तथा आवश्यकता को देखते हुए एक और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगवाने की बात कही। उपायुक्त ने सभी पूजा पंडाल के सदस्यों से आकस्मिक दृष्टिकोण से आग लगने की संभावना से बचने के लिए उचित व्यवस्था रखने की बात कही।
पूजा पंडालों के बाहर अथवा विसर्जन के दौरान लाउड स्पीकर में अनुचित गानों के बजाने पर भी पूजा पंडाल के सदस्यों को निगरानी रखने को कहा, डीजे में बजने वाले गानों की आवाज इतनी होनी चाहिए जिससे आस पास के लोगों को परेशानी न हो, साथ ही गानों के चयन पर प्रशासन की नजर रहेगी अभद्र या अनुचित गानों को लाउड स्पीकर में बजने वाले पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। सभी पंडालों में सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा लगवाने की बात कही। उन्होंने त्योहार के दौरान जिले के नागरिकों एवं शांति समिति के सदस्यों से भी सहयोग करने की अपील की। उपायुक्त ने त्योहार के दौरान विधि व्यवस्था प्रशासन की सहयोग करने वाले पंडाल के सदस्यों को सम्मानित करने की बात कही। साथ ही उन्होंने पूजा के दौरान जल श्रीतों को भी साफ रखने की भी अपील की।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने भी आपत्ति जनक गाना बजाने एवं हाई वॉल्यूम में गाना बजाने पर पाबंदी लगाई उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा को लेकर झारखंड सरकार द्वारा जारी किए गाइडलाइन का समुचित अनुपालन किया जाएगा , रात के 10 बजे से सुबह के 6 बजे के बीच डीजे बजाना वर्जित रहेगा। इस दौरान उन्होंने पार्किंग व्यवस्था के लिए पंडाल सदस्यों से भी सहयोग की मांग की। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से पंडालों के सदस्यों को सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन करते हुए सुरक्षा सर्टिफिकेट लेने का निर्देश दिया गया। जिला वासियों से सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट/शेयर करने से बचने की सलाह दी है।उन्होंने जिला वासियों से पूजा के दौरान सभी पूजा मंडपों सहित जिला में सुरक्षा व्यवस्था हेतु उचित मात्रा में पुलिस बल की तैनाती करने की बात कही। उन्होंने कहा त्योहार के दौरान सीसीटीवी कैमरा द्वारा भी नियमित रूप से शहर में निगरानी की जाएगी।
बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, एसडीओ सदर, डीसी एलआर, एसडीपीओ, जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी सह जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, पीएचडी कार्यपालक अभियंता सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी, कर्मी एवं शांति समिति के सदस्यगण मौजूद रहें।