प्रिंस वर्मा
- सीसीएल रजरप्पा दुर्गा पूजा समिति के मुख्य संरक्षक ने लिया तैयारियों का जायजा, दिए कई दिशा निर्देश
रामगढ़ : सीसीएल रजरप्पा कोयलांचल में इस वर्ष दुर्गा पूजा भव्य और आकर्षक तरीके से मनाया जाएगा। इसकी तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही हैं। बुधवार को गिरिडीह सांसद सह सीसीएल रजरप्पा दुर्गा पूजा समिति के मुख्य संरक्षक चंद्रप्रकाश चौधरी सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने पंडाल सहित अन्य कार्यों का बारी बारी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद दुर्गा पूजा समिति के सचिव गजेंद्र चौधरी सहित अन्य पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए।
मौके पर मुख्य संरक्षक चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट में वर्षों से दुर्गा पूजा होते आ रहा हैं। इस वर्ष पूजा पिछले वर्ष की तुलना ज्यादा बेहतरीन तरीके से आयोजन किया जाएगा। इसके लिए हर तरह की व्यवस्था की जा रही हैं। पूजा देखने के लिए गोला, दुलमी, पेटरवार, चितरपुर सहित अन्य क्षेत्रों से हज़ारो श्रद्धालु आते हैं। श्रद्धालुओं को पूजा के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पूजा समिति हर तरह की व्यवस्था कर रहा हैं।
पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों पर विशेष नज़र रखी जायेगी। इसके लिए जगह जगह सीसीटीवी लगाया गया हैं। ताकि हर गतिविधि पर नज़र बनाया जा सकें। पंडाल के चारो तरफ पूजा समिति के लोग उपस्थित रहेंगे। ताकि किसी भी आपात स्थिति में उसका समाधान हो सकें।
मौके पर रामगढ़ जिला परिषद के पूर्व जिप अध्यक्ष व्रह्मदेव महतो, रामगढ़ नगर के जिला परिषद सदस्य धनेश्वर महतो उर्फ डीएम, एजेकेएसएस के क्षेत्रीय अध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद वर्मा, भामसं के वरिष्ठ नेता अनिल प्रसाद, समाजसेवी सह पूजा समिति के जगदीश महतो, कुंदरूकला मुखिया किशुन राम मुंडा, कोषाध्यक्ष झलकू महतो सहित कई मौजूद थे।