उपायुक्त ने चैनपुर के पाट क्षेत्र में स्थित “डोकापाट” का किया दौरा

बिरसा भूमि लाइव

  • जनसंवाद का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं से हुए अवगत
  • उपायुक्त ने कल्याण छात्रावास एवं आरसी प्राथमिक विद्यालय का भी किया निरीक्षण, विद्यालय के शत प्रतिशत बच्चों को छात्रवृत्ति योजना से जोड़ने के दिए निर्देश

गुमला : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सोमवार को चैनपुर प्रखंड स्थित PVTG ग्राम “डोकापाट क्षेत्र” का भ्रमण किया। इस दौरान उक्त क्षेत्र में कल्याण विभाग की ओर से PVTG समुदाय के नागरिकों की सुविधा के लिए लगाए गए विशेष शिविर में भी उपायुक्त पहुंचे। जहां मुख्य रूप से राशन, पेंशन, आधार कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे थे। शिविर की व्यवस्था का निरीक्षण करने के पश्चात उपायुक्त ने वहां आए नागरिकों के साथ जन संवाद करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना , ग्रामीणों ने पेयजल, बिजली आपूर्ति, विद्यालयों में शिक्षकों की कमी जैसे कई मुख्य समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा बताए गए सभी समस्याओं के आधार पर उक्त ग्राम के विकास से संबंधित योजना तैयार की जाएगी।

जनसंवाद के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी चैनपुर द्वारा बताया गया कि विष्णोपाट स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय में अब कक्षा 8वीं तक की पढ़ाई के लिए स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है एवं अगले सत्र में उक्त विद्यालय को उच्च विद्यालय में परिवर्तित कर दिया जाएगा ताकि स्थानीय बच्चों को बाहर या दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।बीडीओ द्वारा ग्रामीणों से अपने बच्चों को उक्त विद्यालय में पढ़ाने हेतु अनुरोध किया गया।

वहीं जिला कल्याण पदाधिकारी ने ग्रामीणों को स्व रोजगार करने हेतु भी प्रेरित किया जिसमें उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपना खुद का रोजगार करना चाहे तो कल्याण विभाग में आकर लोन के लिए अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

इस दौरान उपायुक्त ने कल्याण आवासीय विद्यालय एवं आरसी प्राथमिक विद्यालय डोकापाट का भी निरीक्षण किया।।आरसी प्राथमिक विद्यालय डोकापाट के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने वहां के बच्चों से मुलाकात की तथा बच्चों को गणित भी पढ़ाया । विद्यालय में पिछले 1 सप्ताह से मध्याह्न भोजन न दिए जाने के विषय से शिक्षकों ने उपायुक्त को अवगत करवाया जिसपर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को नियमित मध्याह्न भोजन की व्यवस्था हो इसका ध्यान रखने को कहा। वहीं उपायुक्त ने उक्त विद्यालय के शत प्रतिशत बच्चों को छात्रवृत्ति योजना से अच्छादित करने हेतु शिक्षकों को निर्देश दिया।

कल्याण आवासीय विद्यालय के निरीक्षक के क्रम में उपायुक्त ने नए बन रहे भवनों का कार्य 20 नवंबर से पूर्व पूर्ण करते हुए छात्रवास के बच्चों को वहां शिफ्ट कराने का कड़ा निर्देश दिया। वहीं जर्जर भवनों को तोड़ने का भी निर्देश दिया गया। नए भवन में ब्लैक बोर्ड, बिजली, पंखा आदि की व्यवस्था को दुरुस्त रखने को कहा गया।

इस दौरान मौके पर उपविकास आयुक्त, एसडीओ चैनपुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी चैनपुर, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles