उपायुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अंतर्गत जिले में संचालित कार्यों को लेकर किया समीक्षा बैठक

बिरसा भूमि लाइव

गुमला : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने गुरुवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अंतर्गत जिले में संचालित कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक किया। बैठक में मुख्य रूप से जल जीवन मिशन, ग्रामीण जलापूर्ति, शहरी जलापूति, स्वच्छ भारत मिशन समेत अन्य बिंदुओ पर उपायुक्त ने गहन समीक्षा किया। प्राप्त अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन के आधार पर समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल से विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन से जुड़ी जानकारी लेते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में स्वच्छ भारत मिशन को लेकर विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। गुमला जलापूर्ति योजना के तहत अब तक हुए कार्यों की भी उपायुक्त ने जानकारी लेते हुए ससमय योजना पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में कार्यपालक अभियंता ने बताया कि फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप वाटर अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप 53.13 प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त है जिसमें राज्य में जिले का 7वां स्थान है। इसके अलावा कार्यपालक अभियंता ने अन्य मुख्य बिंदुओं की भी जानकारी दी।

उपायुक्त ने संचालित सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में गति प्रदान कर तय समय पर योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य रूप से उप विकास, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, सभी जेई, डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles