बिरसा भूमि लाइव
गुमला : जिला निर्वाचन सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में गुरुवार को निर्वाचन विभाग के साथ आगमी लोकसभा चुनाव की तैयारियों एवं मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (SSR) 2024 के निमित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।
मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि डोर टू डोर सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। प्राप्त प्रपत्रों 6,7 एवं 8 के एंट्री करने का कार्य किया जा रहा है। जिसपर उपायुक्त ने मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया साथ ही सभी ब्लॉक स्तरीय AEROs को उनके अधीनस्थ कार्यरत बीएलओ एवं सुपरवाइजर के साथ नियमित बैठक करते हुए एसएसआर कार्य को शत प्रतिशत कराने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने ओल्ड एज होम अंतर्गत सभी बुजुर्गों का वोटर आईडी कार्ड में भी आवश्यकता अनुसार बदलाव हेतु सहायता करने का निर्देश दिया। वहीं 80+ उम्र के बुजुर्गों के वोटर कार्ड में भी सुधार करते हुए उन्हें सुविधा अनुसार पोलिंग बूथ से टैग करने की बात कही।
आगामी चुनाव के मद्देनजर उपायुक्त ने सभी वैसे पोलिंग बूथ जिसका रिलोकेशन किया जाना है उन क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया जिसके आधार पर पोलिंग स्टेशन का रिलोकेशन किया जाएगा। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा आगामी चुनाव से संबंधित अन्य कई बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए आवाधुक निर्देश दिए।
इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से एसडीओ सदर, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित निर्वाचन विभाग के अन्य कर्मी मौजूद रहें।।