उपायुक्त ने एसएस+2 उच्च विद्यालय गुमला का किया निरीक्षण

बिरसा भूमि लाइव

  • 10वी एवं 12वी की शत प्रतिशत रिजल्ट के लिए उपायुक्त ने तैयार की रणनीति
  • नियमित टेस्ट एवं परीक्षा लेने को उपायुक्त ने बताया महत्वपूर्ण, अब विद्यार्थियों का ग्रुप बना कर उनके शैक्षणिक गुणवत्ता में किया जाएगा सुधार

गुमला : “सिकछा कर भेंट” (gift of education) गतिविधि के तहत गुरूवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने एसएस+2 उच्च विद्यालय गुमला का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा पूर्व में किए गए विद्यालय निरीक्षण के क्रम में दिए गए निर्देशों के अनुपालन संबंधित समीक्षा की गई। इस दौरान उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अधिकारी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं की उपस्थिति में विद्यालय में एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया।

उपायुक्त ने विद्यार्थियों के नियमित उपस्थिति से संबंधित जानकारी ली। साथ ही उन्होंने विद्यालय में कक्षा 10वी एवं 12वी के इंटरनल टेस्ट एवं मॉक एग्जाम में नियमितता से संबंधित जानकारी ली।उन्होंने नियमित परीक्षा एवं टेस्ट को महत्वपूर्ण बताया। वहीं उपायुक्त ने वीक बच्चों के बेहतर रिजल्ट को लेकर रणनीति बनाई।

उपायुक्त ने 7 नवंबर से पूर्व सभी वीक विद्यार्थियों को चिन्हित करते हुए उन्हें उनके निवास क्षेत्र के अनुसार ग्रुप में डिवाइड करने का निर्देश दिया। ताकि बच्चे ग्रुप डिस्कशन करते हुए अपने शिक्षा के स्तर को बेहतर कर सके एवं शिक्षकों द्वारा 5- 5 ग्रूप्स को मॉनिटर किया जाएगा। सभी विद्यार्थियों का मॉडल क्वेश्चन प्रैक्टिस अनिवार्य रूप से कराने का निर्देश दिया गया। वहीं उपायुक्त ने वैसे विद्यार्थियों को भी चिन्हित करने को कहा जो बेहद ही दूर से आते हैं अथवा जो किसी कारणवश पढ़ाई के साथ साथ नौकरी करते हैं। उन बच्चों से संपर्क स्थापित करते हुए उन्हें भी सहायता प्रदान करने एवं उनका कम से कम सैंपल क्वेश्चन पेपर प्रैक्टिस कराने का निर्देश दिया।

बैठक के पश्चात विद्यालय में 10वी एवं 12वी कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा दिए जा रहे हॉफ यर्ली परीक्षा को देखने उपायुक्त पहुंचे एवं प्रत्येक कक्षा में जाकर उन्होंने भी परीक्षा का अवलोकन किया।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles