बिरसा भूमि लाइव
- संस्थाओं द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की उपायुक्त ने ली जानकारी
गुमला : मंगलवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग अंतर्गत कार्यरत सभी स्वयं सेवी संस्थानों के कार्य शैली की जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उपायुक्त ने सभी स्वयं सेवी संस्थानों के प्रतिनिधियों से संस्था से संबंधित परिचय प्राप्त किया, एवं उनके कार्य योजनाओं से अवगत हुए। बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक एवं शिक्षा विभाग अंतर्गत कार्यरत संस्थान अजीम प्रेमजी, प्रथम, सेव द चिल्ड्रन -बाल रक्षा भारत संस्थान के प्रतिनिधि मौजूद थे।
उक्त सभी संस्थान शिक्षा के स्तर को बेहतर करने हेतु विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं। अजीम प्रेमजी संस्था जहां बच्चों के हिंदी एवं गणित पढ़ने की क्षमता को बेहतर करने हेतु कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर काम कर रही है। तो वहीं सेव द चिल्ड्रन -बाल रक्षा भारत संस्थान भी बच्चों के शिक्षा के स्तर को बेहतर करने हेतु गैप असेसमेंट करते हुए खेल खेल में बच्चों को प्रशिक्षित करने की मनसा के साथ बच्चों को पढ़ाने की नई पद्धतियों के बारे में सीआरपी, बीआरपी, ब्लॉक लेवल ऑफिसर, आंगनवाड़ी सहियायों आदि को प्रशिक्षण देने का कार्य कर रहे हैं। इसी प्रकार सभी संस्थाओं ने अपने अपने कार्य क्षमता, लक्ष्य, उद्देश्य एवं आगामी योजनाओं से उपायुक्त को अवगत कराया।
उपायुक्त ने सभी बिंदुओं को ध्यानपूर्वक सुना एवं सभी संस्थानों के कार्य शैली को समझा। उन्होंने कहा कि वे स्वयं सभी संस्थाओं के कार्यों का निरीक्षण अपने स्तर से करेंगे।