बिरसा भूमि लाइव
गुमला : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने आगामी चुनाव 2024 के मद्देनजर सोमवार को जिला के राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान उपायुक्त ने पार्टी के प्रतिनिधियों से मुलाकात की एवं चुनाव से जुड़े उनकी तैयारियों से संबंधित जानकारी ली।
बैठक में मुख्य रूप से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मुख्य रूप से चर्चा हुई। जिसके तहत राजनीति पार्टियों को आवश्यक सूचनाओं से अवगत करवाया गया। उपायुक्त ने जानकारी दी की मतदान केंद्रों के बाहर मतदाता सूची के प्रारूप के प्रकाशन हेतु 27 अक्टूबर 2023 की तिथि निर्धारित की गई है। वहीं दावे एवं आपत्ति भरने की अवधि 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर 2023 निर्धारित है। विशेष अभियान 28 एवं 29 अक्टूबर तथा 04 एवं 05 नवंबर 2023 को निर्धारित की गई है।दावे एवं आपत्ति का निस्तारण तिथि 26 दिसंबर 2023 निर्धारित है। जिसके पश्चात अंतिम मतदाता सूची 5 जनवरी 2024 को प्रकाशित की जाएगी।
इस दौरान उपायुक्त ने उक्त सभी कार्यक्रमों में सभी राजनीति पार्टियों के प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की।
इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि सहित निर्वाचन विभाग के अन्य कर्मी मौजूद रहें।