बिरसा भूमि लाइव
गुमला : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने शनिवार को अध्यक्षता में NCORD समिति, कारा, सड़क सुरक्षा एवं खनन विभाग की संयुक्त समीक्षात्मक बैठक की। उपायुक्त ने सभी विभागों / समिति अंतर्गत किए गए कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। NCORD समिति की समीक्षात्मक बैठक के दौरान उपायुक्त ने अवैध रूप से नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने एवं औचक जांच करते रहने का निर्देश दिया। वहीं कारा अंतर्गत व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कारा अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कारा अंतर्गत बन रहे अस्पताल के लंबित कार्यों को अविलंब पूर्ण करते हुए अस्पताल का संचालन प्रारंभ करने को कहा। उन्होंने कारा की सुरक्षा के दृष्टिकोण से संबंधित अधिकारियों को नियमित औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया।उपायुक्त ने कारा अंतर्गत लगे हाई मास्ट लाइट, पानी, शौचालय आदि से संबंधित भी व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
खनन विभाग अंतर्गत उपायुक्त ने अवैध खनन की रोकथाम हेतु खनन क्षेत्र के आस पास सीसीटीवी कैमरा लगाने अथवा उस क्षेत्र में पड़ने वाले सरकारी भवनों को चिन्हित करते हुए वहां सीसीटीवी कैमरा लगाते हुए अवैध खनन पर नजर रखने हेतु निर्देश दिया साथ ही उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को खनन क्षेत्रों में जाकर औचक निरीक्षण भी करते रहने को कहा।
सड़क सुरक्षा से संबंधित समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने खासकर ब्लाइंड स्पॉट अर्थात अधिक दुर्घटना वाले क्षेत्रों की पीपीटी के माध्यम से समीक्षा की। उपायुक्त ने एक एक कर सभी ब्लाइंड एरिया की समीक्षा करते हुए सड़क दुर्घटना के पीछे के कारणों को समझा। जिसमें मुख्यतः सड़क दुर्घटना में ड्रंक एण्ड ड्राइव तथा बिना हेलमेट के ड्राइव करने वाले व्यक्तियों की दुर्घटना अधिकतर देखने को मिली।
सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन न करने से होने वाले सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु उपायुक्त ने लोगों को इसके प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। आगामी नवंबर से फरवरी माह के बीच शाम के समय कोहासा अधिक होने के कारण भी सड़क दुर्घटनाओं की संभावी स्थिति को देखते हुए उपायुक्त ने जिले वासियों से सावधानी पूर्वक गाड़ी चलाने एवं सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की।
इस दौरान उपायुक्त ने ब्लाइंड क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक कार्यों जैसे गोलचक्कर का निर्माण करना, स्ट्रीट लाइट, स्पीड लिमिट बोर्ड लगाना आदि कार्यों को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया।साथ ही उन्होंने हेलमेट चेकिंग को भी बढ़ाने की बात कही।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने होम गार्ड नियुक्ति के संबंध में भी चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया। उपायुक्त ने होम गार्ड नियुक्ति की चयन प्रक्रिया को पारदर्शी रूप से करने को कहा, उन्होंने फिटनेस एवं दौड़ टेस्ट के लिए डेट निर्धारित करने का निर्देश दिया। दौड़ एवं फिटनेस टेस्ट के लिए अलबर्ट एक्का स्टेडियम को प्रथम विकल्प के रूप में चुना गया। अभी आवेदन लिस्टिंग की प्रक्रिया चल रही है , जिसके पश्चात फिटनेस टेस्ट की तिथि जारी कर दी जाएगी। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा बैठक में अन्य कई मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, एसडीओ गुमला सदर, एसडीओ बसिया, परियोजना निदेशक ITDA, उप पुलिस अधीक्षक, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, कारा अधीक्षक, संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।