बिरसा भूमि लाइव
- जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर रवि जैन (भा.प्र.से.) द्वारा गुमला जिले में किए गए प्रभावपूर्ण कार्यों के लिए किया उनका अभिनंदन
- अनुमंडल पदाधिकारी ने गुमला जिले की टीम को आगे भी बेहतर कार्य करने के लिए किया प्रेरित
गुमला : जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी गुमला सदर रवि जैन का सम्मान समारोह आयोजित किया। जिला जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, उप विकास आयुक्त हेमंत सती, अपर समाहर्ता सुधीर कुमार गुप्ता सहित जिले के तमाम वरीय पदाधिकारियों, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा जिले के अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहें।सभी पदाधिकारियों द्वारा सामूहिक रूप से अनुमंडल पदाधिकारी रवि जैन के कार्यकाल से जुड़े संस्मरणों को रखा।
उल्लेखनीय है कि रवि जैन के गुमला जिले से स्थानांतरण की अधिसूचना पिछले सप्ताह जारी हो चुकी है एवं आज उनके द्वारा स्वतः प्रभार त्याग किया गया। इसी परिप्रेक्ष्य में उनके कार्यकाल से जुड़े संस्मरणों को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उपायुक्त सत्यार्थी ने कहा कि नौकरशाही में जिन नैतिक सिद्धांतों/आचरणों का अनुपालन अपेक्षित होता है उन सभी गुणों की समग्रता रवि जैन के व्यक्तित्व में हैं, जिले के नए एवं पुराने अधिकारी भी इनके व्यक्तित्व से सिख लेकर आगे बढ़ें।
उप विकास आयुक्त हेमन्त सती ने कहा कि रवि जैन द्वारा एक विवाद रहित अधिकारी के रूप में कार्य किया गया। उनके द्वारा धारा 144 का कम उपयोग करते हुए भी जिले में विधि व्यवस्था का बेहतरीन संधारण किया गया।
बारी-बारी से सभी अधिकारियों ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि पिछले लगभग 1 साल के दौरान जिले के संबंधित विभागों के कार्यों में नयापन और प्रगतिशील सोच देखने को मिली। कहा कि रवि जैन एक बेहतरीन अधिकारी के साथ साथ संवेदनशील अधिकारी भी है उनके द्वारा उनके साथ कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों को बेहतर सहयोग प्रदान करने के साथ साथ अच्छे व्यवहार से उनका मनोबल भी बढ़ाया गया।
मौके पर रवि जैन ने भी अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि गुमला से उनकी अच्छी यादें जुड़ी हैं, उन्हें इस जिले के वरीय अधिकारियों एवं प्रशासनिक टीम तथा प्रबुद्ध जनों का भरपूर साथ मिला जिसके लिए उन्होंने उपायुक्त एवं जिला प्रशासन के पूरे टीम का धन्यवाद किया।