उपायुक्त ने केसीसी से संबंधित बैंकर्स के साथ की समीक्षा बैठक

बिरसा भूमि लाइव

  • बैंकों को त्वरित रूप से केसीसी ऋण स्वीकृत करने का दिया गया निर्देश

गुमला : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में बुधवार को जिले के विभिन्न बैंक शाखाओं के बैंकर्स के साथ केसीसी ऋण, सीडी राशियों एवं अन्य मुख्य बिंदुओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने सभी बैंकर्स को केसीसी ऋण स्वीकृत करने में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने विभिन्न बैंक शाखाओं के अधिकारियों से केसीसी ऋण के अस्वीकृत करने के कारणों को भी जाना।

UCO बैंक द्वारा 84 में से सभी 84 केसीसी ऋण के लिए प्राप्त आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई जिसे देखकर उपायुक्त ने UCO बैंक के कर्मियों की प्रशंसा की साथ ही अन्य बैंकों को भी UCO बैंक से प्रेरणा लेकर कार्य करने को कहा। इस दौरान मत्स्य विभाग, हॉर्टिकल्चर, पशुपालन विभाग सहित JSLPS एवं जा सहकारिता विभाग द्वारा केसीसी एवं अन्य ऋण हेतु बैंक को उनके स्तर से दिए जाने वाले आवेदनों का फॉलोअप भी विभागों को अपने अपने स्तर से करने का निर्देश दिया गया।

बैठक के दौरान डायरेक्ट केसीसी अकाउंट से किसानों के पैसे वाइड्रॉल करने पर भी चर्चा की गई जिसके बारे में भी बैंक कर्मियों को किसानों को जानकारी देने को कहा गया। केसीसी ऋण प्राप्त करने के पश्चात यदि किसान पूरे पैसे एक साथ नहीं चाहते तो वे सीधे केसीसी अकाउंट से भी अपने आवश्यकता अनुसार पैसे की निकासी कर सकते हैं।

इस दौरान उपायुक्त ने बैंकवार सीडी रेश्यो की भी समीक्षा करते हुए सभी बैंक कर्मियों को सीडी रेश्यो में सुधार करने हेतु योजना तैयार करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया।इसके अलावा उपायुक्त ने एसएचजी ऋण, पीएमईजीपी, पीएमईवाई आदि से संबंधित रिपोर्ट की भी समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों एवं बैंक कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता गुमला, एलडीएम गुमला, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी,जिला पशुपालन पदाधिकारी,डीपीएम JSLPS, जिला उद्यमी समन्वयक, सहित सभी बैंकों के मैनेजर्स/ प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles