स्वीकृत योजनाओं को ससमय पूरा करें : सचिव

बिरसा भूमि लाइव

  • झारखण्ड राज्य जलछाजन मिशन अंतर्गत झारखंड जलछाजन योजना की समीक्षा

रांची : श्री चन्द्रशेखर, सचिव ग्रामीण विकास विभाग की अध्यक्षता में एफएफपी भवन के सभागार में झारखण्ड जलछाजन योजना (JJY) का समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में राजेश्वरी बी० मनरेगा आयुक्त -सह- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, झारखण्ड राज्य जलधाजन मिशन ने सभी जिलों के जिला तकनीकी विशेषज्ञ, WCDC एवं सभी परियोजनाओं के अध्यक्ष, सचिव, WDT Engineer के साथ परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई।

झारखण्ड जलछाजन योजना अंतर्गत कुल 28 परियोजनाओं के विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (DPR) की प्रशासनिक स्वीकृत दी जा चुकी है। उक्त परियोजना अंतर्गत NRM, Capacity Building. Livelihood. Horticulture/ Agro-forestry / Crop Demonstration अंतर्गत सभी अवयवों को समीक्षा किया गया।

समीक्षा बैठक में सचिव द्वारा सभी PlAs को निदेश दिया गया कि झारखण्ड जलछाजन योजना (JJY) अंतर्गत सभी परियोजनाओं का वित्तीय एवं भीतिक गतिविधियों को JJY Portal के MIS में यथाशीघ्र Entry किया जाय ताकि पारदर्शिता हो सके। सचिव द्वारा कहा गया कि परियोजना की अवधि मात्र एक वर्ष छ माह शेष है। अतएव परियोजना में अधिक से अधिक PIA स्तर पर व्यय किया जाय सुनिश्चित करें। साथ ही सचिव द्वारा सभी जिलों के जिला तकनीकी विशेषज्ञ, WCDC सभी जिलों के सभी PlAs को निदेश दिया गया परियोजना में स्वीकृति गतिविधियों को ससमय एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य किया जाय।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles