बिरसा भूमि लाइव
- कार्यक्रम स्थल की अंतिम तैयारियों का उपायुक्त ने किया निरीक्षण
गुमला : जिले में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन मुरकूंडा पंचायत स्थित छापरटोली मैदान में 19 दिसंबर को “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री संभावी रूप से अपराह्न 12:30 बजे शामिल होंगे। उक्त कार्यक्रम की तैयारियों एवं विधि व्यवस्था का जायजा लेने उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल एवं पूरे रूट का निरीक्षण किया, साथ ही कल होने वाले कार्यक्रम से संबंधित एक मॉक प्रैक्टिस भी की गई। कार्यक्रम एवं सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित पूरी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है।
बताते चले कि मुख्यमंत्री के द्वारा छापरटोली में आयोजित होने वाले “आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम को संबोधित किया जाएगा। जिसके पश्चात कार्यक्रम में परिसंपत्तियों का वितरण, जिले के विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल्स भी लगाए जाएंगे साथ ही सेल्फी प्वाइंट एवं कार्यक्रम में झारखंड सरकार की सभी मुख्य योजनाओं की प्रदर्शनी के रूप में गैलरी तैयार किए जाएंगे।