बिरसा भूमि लाइव
रांची : दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया रांची शाखा के द्वारा चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए चार्टर्ड एकाउंटेंट्स बॉक्स फुटबॉल प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। इस लीग में सीए प्रवीण शर्मा, सीए जेपी शर्मा, सीए श्रवण गोयल और दीपक गारोडिया के नेतृत्व में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की चार टीमों ने भाग लिया। जिससे सीए रणजीत गारोडिया के कप्तानी में खेल रहा टीम रांची गरुडास ने सीए विनय विभाकर की टीम रांची जांबाज़ को पेनल्टी शूटआउट में हराकर विजेता का ख़िताब और ट्रॉफी अपने नाम किया। इस लीग में सीए नीलेश पटेल, सीए राहुल चौधरी और सीए प्रवीण शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने अपने टीम के लिए गोल दागे।
इस लीग के उद्धघाटन में इंस्टिट्यूट के रांची शाखा के अध्यक्ष सीए पंकज मक्कड़ ने एक शॉकर खिलाड़ी के रूप में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का स्वागत करते हुए कहा कि हमारा प्रोफेशन नॉलेज बेस प्रोफेशन है लेकिन साथ ही इसमें नेटवर्किंग का भी महत्वपूर्ण स्थान है और इस तरह के आयोजन के द्वारा न केवल हम शारीरक रूप से तरोताजा होते हैं अपितु इससे हमारी मानसिक स्ट्रेस भी दूर होती है साथ है एक खिलाड़ी के रूप में टीम में खेलने के कारण हमारे आपसी सम्बन्ध भी मजबूत होती है जो नेटवर्किंग के लिए महत्वपूर्ण है।
इस बॉक्स फुटबॉल लीग का आयोजन सीए दीपक पटेल के संयोजन में किया गया। इस लीग में खेली गयी मैचों का लुत्फ़ उठाने और आयोजन को सफल बनाने में रांची शाखा के सचिव सीए निशांत मोदी, कार्यकारिणी सदस्य सीए उमेश कुमार, सीए हरेन्दर भारती का महत्वपूर्ण योगदान था| गया।इस लीग में खेली गयी मैचों का लुत्फ़ उठाने के लिए पूर्व अध्यक्ष सीए बिनोद बांका, सीए आर के गारोडिया सहित 70 से ज्यादा चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने भाग लिया।