बिरसा भूमि लाइव
- जिप सदस्य मेरी लकड़ा ने कार्य में रुकावट नहीं डालने की की अपील
चैनपुर (गुमला) : चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटकाही गांव के बाजार टांड़ में हो रहे घेराबंदी का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं जिसे लेकर कटकाही पंचायत सचिवालय में बुधवार को छिछवानी पंचायत के मुखिया पोलिदोर एक्का की अध्यक्षता में ग्राम सभा की गई। ग्राम सभा में कटकाही, काराकु, महुआ टोली, डांड़टोली सहित कई गांव से पहुंचे ग्रामीणों ने घेराबंदी का विरोध करते हुए कहा कि बाजार टांड़ की घेराबंदी हो जाने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी बाजार टांड़ छोटा हो जाएगा, बाजार आने जाने के रास्ते बंद हो जाएंगे, साथ ही सड़क भी प्रभावित होगा।
ग्राम सभा में मुख्य रूप से उपस्थित जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा से ग्रामीणों ने घेराबंदी रोकने की मांग की वहीं जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा ने कहा कि वह ग्रामीणों के साथ हैं वहीं उन्होंने ग्रामीणों को समझाते हुए घेराबंदी के कार्य में रुकावट नही डाले की बात कही। पर ग्रामीण सड़क की ओर घेराबंदी का पुरजोर विरोध किया है जिससे संवेदक एवं ग्रामीणों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है। इस मौके पर मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य दिलीप एक्का वार्ड सदस्य मोनी देवी, अमित एक्का, एमेलदा लकड़ा, बोनीफास कुजूर, मधुसूदन साहू, रंजीत कुजूर, सांता टोप्पो, प्रियंका असुर सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।