बिरसा भूमि लाइव
साहिबगंज/रांची : साहिबगंज जिले में अवैध खनन की जांच करने के लिए सीबीआई की सात सदस्यीय टीम गुरुवार सुबह वनांचल एक्सप्रेस से पहुंची। इसको लेकर डीसी को पहले ही सूचना दी गयी थी। यहां सीबीआई अवैध खनन और परिवहन मामले की जांच करेगी। सीबीआई ने मामले में पीई दर्ज कर अवैध खनन की जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि बीते 18 अगस्त को झारखंड हाईकोर्ट ने साहेबगंज में अवैध खनन की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया था।