बिरसा भूमि लाइव
रांची/पश्चिमी सिहंभूम : पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हाथीबेड़ा में शुक्रवार को आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के एक जवान संतोष उरांव बलिदान हो गये जबकि एक अधिकारी और एक जवान घायल हैं। संतोष गुमला जिले के रहने वाले थे।
घायलों में सीआरपीएफ 60 बटालियन के सेकंड इन कमांड एजेतो तिने और कांस्टेबल जयंता नाथ हैं। आनन-फानन में कांस्टेबल संतोष उरांव और कांस्टेबल जयंता नाथ को हेलीकॉप्टर से रांची एयरपोर्ट लाया गया। इस दौरान कांस्टेबल संतोष उरांव शहीद हो गये जबकि जयंता नाथ को लालपुर के आर्किंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेकंड इन कमांड एजेतो तिने को हल्की चोट लगी है, उनका इलाज चाईबासा में ही चल रहा है।