पालकोट के जरडेगा ग्राम के PVTG समुदाय (बिरहोर समुदाय) के 28 परिवारों का बना जाती प्रमाण पत्र

बिरसा भूमि लाइव

गुमला : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के 5 अगस्त को किए गए क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने पालकोट के जरडेगा ग्राम का भ्रमण किया था तथा वहां रहने वाले PVTG समुदाय (बिरहोर समुदाय) के लोगों से मुलाकात भी की थी। इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्य रूप से उनका जाति प्रमाण पत्र नहीं बने होने की समस्या से उपायुक्त को अवगत कराया। जाति प्रमाण पत्र के नहीं बनने के कारण समुदाय के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था। इस समस्या को समझते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को ग्रामीणों का जाति प्रमाण पत्र बनाने का निर्देश दिया था। जिसके आलोक में उक्त गांव के 28 परिवारों का जाती प्रमाण निर्गत करते हुए आज सभी 28 परिवारों के सदस्यों के बीच जाति प्रमाण पत्र का वितरण कर दिया गया है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी पालकोट मनीष कुमार ने जानकारी दी कि उक्त ग्राम में लगभग 30 परिवारों का जाति प्रमाण पत्र नहीं बना था। उपायुक्त के निर्देश के आलोक में 28 परिवारों का जाती प्रमाण पत्र निर्गत करा दिया गया है एवं शेष बचे 2 परिवारों का भी जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु प्रक्रिया की जा रही है। उन्होंने बताया कि पीवीटीजी ग्राम जरडेगा में 26 अक्टूबर को PVTG विशेष शिविर का भी आयोजन गया था जहां पर ग्राम वासियों के अन्य मुख्य दस्तावेजों के निर्माण हेतु ऑनलाइन आवेदन भरे गए है। इसके अलावा उक्त गांव के ग्रामीणों को सरकार की अन्य मुख्य योजनाओं से लगातार जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles