घर-घर पहुंचेंगे बीएसएनएल के अधिकारी और कर्मचारी

बिरसा भूमि लाइव

रांची : बीएसएनएल के आज 23वें स्थापना दिवस पर “संतुष्ट ग्राहक, हमारे प्रचारक” कार्यक्रम का शुभारम्भ राज्यपाल द्वारा राज भवन से हरी झण्डी दिखाकार की गई। इस कार्यक्रम के तहत रांची व्यापार क्षेत्र के अंतर्गत सभी 13 जिलों में बीएसएनएल के अधिकारी और कर्मचारी अगले 100 दिनों अपने मूलयवान और सम्मानित ग्राहकों से मिलेंगे। पुराने ग्राहकों से पुनः बीएसएनएल से जुड़ने का आग्रह करेंगे, नये ग्राहकों की जुड़ने की सम्भावनाओं तो तालाश करेने एवं जुड़े ग्राहकों से सुधार हेतु मार्गदर्शन और सुझाव लेंगे।

उन्हें बीएसएनएल में हो रही तकनिकी विकास 4G/5G, FTTH एवं अन्य नई नई सेवाओं की भी जानकारी देंगे। इसके साथ-साथ उनसे बीएसएनएल से जुड़े रहने की भी अपेक्षा भी करेंगे। इस कार्यक्रम का दौरान राज्यपाल के आलावा झारखण्ड के सीजीएम संजय कुमार, रांची के जीएम उमेश प्रसाद साह और बीएसएनएल के अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। राज्यपाल ने भी बीएसएनएल के सभी अधिकारीयों को आशीर्वाद देकर बीएसएनएल को आगे बढ़ाने का संकल्प दिलाया।

इसके बाद सभी अधिकारीगण राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को माल्यार्पण कर स्वच्छता अभियान का भी आरम्भ किया और कार्यालय परिसर एवं दूरभाष केंद्र को साफ सुथरा कराया। अंत में सभी अधिरारी एवं कर्मचारीगण टेलीफोन भवन में केक काटकर स्थापना दिवस मनाया।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles