बिरसा भूमि लाइव
चैनपुर (गुमला) : नेतरहाट से पिकनिक मना कर लौट रहे दो दोस्त सरगांव बरडिपा के समीप हुए सड़क दुर्घटना के शिकार एक की मौके पर हुई मौत। मिली जानकारी के अनुसार डूंमरी थाना क्षेत्र के दीना बैगा टोली निवासी रोहन गोप (19) पिता स्व. दिनेश्वर गोप अपने दोस्त स्टेफन कुजूर पिता जोहन कुजूर के साथ नेतरहाट से पिकनिक मना कर लौट रहा था तभी सरगांव बारडीपा के पास विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की स्कूटी की परखच्चे उड़ गए। धक्का देने के बाद अज्ञात बोलेरो वहां से फरार हो गया।
वहीं आनंद फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने रोहन गोप को मृत घोषित कर दिया। वहीं स्टेफन कुजूर को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया। वहीं कुरुमगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस के द्वारा घटना की सूचना परियोजना को दे दी गई।
मौके पर डूमरी प्रखंड के जुरमु पंचायत के मुखिया इग्नासियु मिंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर पहुंचकर घटना की जानकारी ली साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल की लचर व्यवस्था के कारण कई गंभीर मरीज को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है घायल मरीज को अस्पताल के बाहर 3 घंटे से लिटा दिया गया है यह काफी शर्मनाक है।