रांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वांटेड अपराधी छोटू कुजूर के घर कुर्की जब्ती

  • जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड से जुडा है मामला

  • हत्याकांड का मुख्य आरोपी है डब्लू कुजूर का भाई छोटू कुजूर

बिरसा भूमि लाइव

रांची : जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड मामले में रांची पुलिस ने मुख्य आरोपी छोटू कुजूर के घर की कुर्की जब्ती की है। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में रविवार की दोपहर पुलिस की टीम ने पंडरा ओपी क्षेत्र के हेसल जतरा मैदान के पास स्थित छोटू कुजूर के घर का कुर्की जब्ती की। गौरतलब है कि राजधानी के बड़े रियल एस्टेट व जमीन कारोबारी 54 वर्ष, मधुकम निवासी कमलभूषण आर्य की अपराधियों ने बीते 30 मई 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी थी।

छोटू कुजूर ने ली थी हत्या की जिम्मेदारी

मालूम हो कि जमीन कारोबारी कमल भूषण की हत्या मामले में छोटू कुजूर ने दावा किया था कि उसने कमल भूषण की हत्या की है। छोटू कुजूर डब्लू कुजूर का भाई है। डब्लू के बेटे राहुल कुजूर से कमल भूषण की बेटी यामिनी ने लव मैरिज की थी। छोटू कुजूर कह रहा है कि कमल ने पुलिस के साथ मिलकर उसके परिवार को परेशान किया है। अगर अब पुलिस परिवार के सदस्यों को परेशान करेगा, तो वह रांची को साफ कर देगा। हर पांचवें दिन हत्या होगी। यह भी कहा कि वह कमल भूषण के बेटे की भी हत्या कर देगा और उसे ऐसा करने से कोई नहीं रोक पायेगा। इस मामले में रांची पुलिस ने छोटू कुजूर के भाई डब्लू कुजूर, भतीजा राहुल कुजूर समेत कई अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। हालांकि छोटू अभी तक फरार चल रहा है।

 

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles