भरनो पुलिस ने 36 मवेशियों के साथ रेकी कर रहें पशु तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बिरसा भूमि लाइव

गुमला : भरनो पुलिस ने शनिवार को ने जप्त मवेशियों के साथ गिरफ्तार पशु तस्कर राँची जिला के नगड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिस्का नगड़ी निवासी कासिम अंसारी उर्फ रिंकु को गुमला जेल भेज दिया।मामले को लेकर भरनो थाना में शनिवार को गुमला एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी।

एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध भरनो थाना कांड संख्या 33/23 दिनांक 04.08.2023 धारा 414/420/34 भा द वि एवं 11(1) (4) पशु के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 और 12(1)/13(1) झारखंड गोवंशीय पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम 2005 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी। पुलिस ने 36 मवेशियों के अलावे आरोपी का मोबाईल, आईटेन कार व ट्रक जप्त किया है।इस मौके पर थानेदार कृष्ण कुमार तिवारी, एसआई सहरु उरांव सहित पुलिस जवान उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles