उपायुक्त ने मतदाता सूची पुनरीक्षण करने वालें कार्यों की समीक्षा

बिरसा भूमि लाइव

  • उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राँची राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक
  • मतदाता सूची को स्वच्छ एवं त्रुटिरहित बनाए जाने हेतु निर्देश
  • चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित तय सीमा में हाउस टू हाउस सर्वे का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश

रांची : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राँची द्वारा शनिवर को समाहरणालय भवन ब्लॉक-ए स्थित कॉन्फ्रेंस कक्ष में मतदाता सूची पुनरीक्षण करने वालें कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 58 तमाड़ सह अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू, राजेश कुमार साव, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 61 सिल्ली- सह अपर समाहर्त्ता राँची, राजेश कुमार बरवार एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 62 खिजरी सह अपर समाहर्त्ता (नक्सल) राम वृक्ष महतो, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 63 राँची-सह अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) राँची, दीपक कुमार दुबे, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 65 कांके सह- उप समाहर्त्ता भूमि सुधार राँची, राजीव सिंह, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 66 मांडर सह-विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी राँची, अल्बर्ट बिलुंग एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी राँची, विवेक कुमार सुमन एवं सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

उपायुक्त राँची, ने निर्देश देते हुए कहा कि बीएलओ द्वारा घर-घर मतदाता सूची का सत्यापन का कार्य सात दिन के अंदर उन्हें प्रत्येक घर में जा कर जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया एवं नए मतदाता जिनकी आयु 01 जुलाई एवं 01अक्टूबर 2023 को18 वर्ष पूर्ण हो रही हैं। वे अपना नाम मतदाता सूची में अपना नाम प्रपत्र-6 के माध्यम से पंजीकरण कराने को कहा।

उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राँची, ने बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी बूथ लेबल ऑफिसर द्वारा घर-घर जा कर सत्यापन पर तेजी लाएं जिसकी क्लोज मॉनिटरिंग संबंधित सभी पदाधिकारी करें एवं हाउस सर्वे का कार्य जल्द से जल्द पूरा करें।

उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राँची द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हाउस टू हाउस सर्वे में सभी योग्य व्यक्ति जिनका नाम मतदाता सूची में नही जोड़ा गया हैं, उसे जोड़ने एवं मृत एवं स्थाई रूप से अन्यत्र जानें वालें मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाने का काम तथा जिनका नाम मतदाता सूची में त्रुटि पूर्ण हैं, उसे सुधारने को कहा गया।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles