बिरसा भूमि लाइव
चैनपुर (गुमला) : चैनपुर प्रखंड मुख्यालय के झारखंड आवासीय विद्यालय के अर्थशास्त्र शिक्षक नियुक्ति को लेकर अभ्यर्थियों से चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. शिशिर कुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में कुल 4 अभ्यर्थियों का बारी-बारी से इंटरव्यू लिया। इस इंटरव्यू में मुख्य रूप से बीडीओ शिशिर कुमार सिंह, सीओ गौतम कुमार, परमवीर अल्बर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज के सहायक प्रोफेसर अमित कुमार के द्वरा सभी अभ्यार्थियों से अर्थशास्त्र विषय पर सवाल जवाब किया गया। जिसके बाद इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन करने वाली तेजी बरला को सर्वसम्मति से अर्थशास्त्र के शिक्षक पद पर नियुक्त किया गया।
मौके पर बीडीओ श्री सिंह ने बताया कि झारखंड आवासीय विद्यालय में अर्थशास्त्र के शिक्षक की कमी थी जिसके कारण वहां बच्चों के पठन-पाठन में बाधित हो रही थी। जिसके बाद स्कूल के वार्डन द्वारा निकाले गए विज्ञापन के आधार पर मंगलवार को 4 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया गया। जिसमें 1 अभ्यर्थी का चयन किया गया है जो घंटी आधारित मानदेय पर झारखंड आवासीय विद्यालय में अर्थशास्त्र के शिक्षक के पद पर अपना योगदान देंगे।