बिरसा भूमि लाइव
रांची : हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में आज बाबा श्याम का केसरिया चंदन तिलक श्रृंगार किया गया। जन्माष्टमी के दिन से ही बाबा का श्यामल रूप भक्तों के लिए दर्शन के लिए शुलभ था। जन्माष्टमी के दिन महास्नान के बाद से खाटू नरेश श्यामल रूप में विराजमान दर्शन दे रहे थे। आज भाद्रपद शुक्ल पक्ष की सप्तमी के दिन खाटू नरेश का केसर चंदन तिलक श्रृंगार किया गया। आज खाटूधाम में भी केशर तिलक श्रृंगार किया गया।
मंदिर के पहले आचार्य रत्नाकर शर्मा मंडल के मंत्री श्याम सुंदर शर्मा एवं मंदिर के आचार्य ने मिलकर बाबा श्याम का अनुपम श्रंगार किया। कोलकाता से मंगाए गए तुलसीदल गेंदा एवं डच गुलाब की मोटी मोटी मालाओं से खाटू नरेश को सजाया गया। खाटूनरेश को नवीन पोशाक बागा श्रीमती मेधा देवपुरा उदयपुर निवासी द्वारा श्रृंगार सेवा अजय लता झुनझुनवाला बरियातू निवासी पंचमेवा सेवा भावेश कुमार ठाकुर कांके रोड निवासी द्वारा निवेदित थी।
सायंकाल 4:30 बजे मंदिर के पट खुलते ही बाबा श्याम के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उम्र पड़ी। श्रृंगार दर्शन के बाद भक्तों के बीच पंचमी व प्रसाद का वितरण किया गया इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, मंत्री श्याम सुंदर शर्मा, कोषाध्यक्ष पंकज गाड़ोदिया, अरविंद सोमानी, रौनक पोद्दार, श्याम सुंदर जोशी, श्रवण आदि उपस्थित थे। उपरोक्त सभी जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी।