श्री श्याम प्रभु की भव्य शोभा-यात्रा शुरू

बिरसा भूमि लाइव

रांची : श्री श्याम मण्डल रांची के 56 वें वार्षिक मोहत्सव के दृतीय दिवस शुक्रवार को अपराह्न 4 बजे अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर से श्री श्याम प्रभु की भव्य शोभा-यात्रा प्रारम्भ हुई। शोभा यात्रा में आगे आगे विभिन्न देवताओं के जयकारे के बैनर लेकर भक्तगण चल रहे थे तथा पारंपरिक वाद्यंत्रो एवम बैंड बाजे के धुन वातावरण को अत्यन्त गौरव प्रदान कर रहे थी साथ ही श्री कृष्ण लीला पर आधारित झांकियां आकर्षण का केंद्र थी। इस शोभा यात्रा में मण्डल के सदस्यगण पूरे मार्ग में झूमते नाचते रिम झीम बरसात के फुवारों के बीच भजनों की अमृत वर्षा कर शोभा यात्रा में चल रहे थे।

इतनी कृपा सांवरे बनाए रखना
बड़ी दूर से चलकर आया हूं
मांगने की आदत जाती नही
जन्म जन्म का साथ है

श्याम तेरे ही भरोसे मेरा परिवार इत्यादि भजनों की लय पर बड़ी संख्या में भक्तगण सम्पूर्ण मार्ग में झूमते नाचते श्री श्याम प्रभु का आशीष प्राप्त कर रहे थे साथ ही श्री श्याम प्रभु दिव्य रथ पर विराजमान होकर नगर वासियों को आशीर्वाद प्रदान कर रहे थे साथ ही नगर के विभिन्न सामाजिक संस्था एवम बड़ी संख्या में जन मानस अपने घर और प्रतिष्ठान के सामने गुजर रहे दिव्य रथ पर विराजमान श्री श्याम प्रभु की आरती कर रहे थे एवम पुष्प वर्षा कर भावपूर्ण स्वागत कर रहे थे साथ ही सम्पूर्ण मार्ग में मण्डल के सदस्यगण द्वारा प्रसाद का वितरण किया जा रहा था ।
रात्रि 8 बजे नगर भ्रमण के पश्चात श्री श्याम मन्दिर पहुंच कर महाआरती एवम प्रसाद वितरण के साथ शोभा यात्रा का समापन किया गया ।

कल दिनांक 23 सितम्बर शनिवार के कार्यक्रम

रात्रि 9 बजे मण्डल के संरक्षक द्वारा गणेश पूजन – अष्ठ प्रहर की ज्योत प्रज्वलित – मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवम सामाजिक कार्यकर्ता महेश पोद्दार द्वारा 56 वां प्रेम पुष्प का विमोचन – मुंबई से पधारे प्रसिद भजन गायक साकेत बैरोलिया – श्री श्याम मण्डल गुमला – मनोज सैन द्वारा भजनों की अमृत वर्षा।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles