ऑटोमोबाइल उप समिति की बैठक में ऑटो एक्सपो के आयोजन का निर्णय

बिरसा भूमि लाइव

रांची : झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के ऑटोमोबाइल डिलर्स उप समिति की बैठक आज चैंबर भवन में संपन्न हुई। बैठक के दौरान उप समिति चेयरमेन अमर साबू ने रायपुर में छत्तीसगढ सरकार के सहयोग से लगाये गये ऑटो एक्सपो की सफलता की जानकारी देते हुए सदस्यों को झारखण्ड और छत्तीसगढ़ में ऑटोमोबाइल्स की बिक्री से सरकार के राजस्व संग्रह की तुलनात्मक विवरणी भी दिखाई। यह बताया गया कि ऑटो एक्सपो के आयोजन से छत्तीसगढ़ सरकार के राजस्व में उत्साहजनक वृद्धि हुई है। यह निर्णय लिया गया कि फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज द्वारा विभाग से समन्वय बनाकर प्रदेश में वृहद् स्तर पर ऑटो एक्सपो का आयोजन किया जायेगा। यह भी सहमति बनाई गई कि जल्द ही इस मामले में विभागीय सचिव से मिलकर इस एक्सपो के आयोजन की पहल शुरू की जायेगी।

महासचिव डॉ. अभिषेक रामाधीन ने कहा कि राज्य में बडे पैमाने पर ऑटो एक्सपो का आयोजन नया रिवॉल्यूशन लेकर आयेगा। इसके आयोजन से परिवहन विभाग के राजस्व में अतिरिक्त वृद्धि संभव है। राज्य में ऑटोमोबाइल सेक्टर के विकास में ऑटो एक्सपो सकारात्मक परिणाम देगा। बैठक में चैंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, महासचिव डॉ0 अभिषेक रामाधीन, सह सचिव रोहित पोद्दार, उप समिति चेयरमेन अमर साबू, राकेश शर्मा के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles