बिरसा भूमि लाइव
रांची : राजधानी में लोक आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पर हर तरफ उत्साह है। 19 और 20 नवम्बर को अर्घ्य के लिए विभिन्न तालाबों, झील, नदियों और डैमों को भव्य रूप से सजाया गया है। कोकर तिरिल तालाब, चडरी तालाब, करमटोली तालाब, कांके डैम सहित अन्य सभी घाटों की साफ-सफाई कर प्रकाश की व्यवस्था की गयी है। घाटों को फूलों और बिजली के रंगबिरंगी लाइट से सजाया गया। छठ महापर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। सुरक्षा के लिए 1200 जवानों को अलग से घाटों पर तैनात किया गया है।
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शनिवार को बताया कि सुरक्षा को लेकर सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष नजर रखने को कहा गया है। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है। एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों एवं बोट को भी सुरक्षा के लिहाज से तैनात किया गया है। साथ ही ड्रोन से सभी प्रमुख छठ घाटों की निगरानी की जायेगी। सादे लिबास में महिला और पुरुष बल की तैनाती की गयी है। ट्रैफिक में बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि छठ व्रतियों को किसी प्रकार के कोई परेशानी ना हो इसका ध्यान रखने को तैनात पुलिसकर्मियों को कहा गया है। साथ ही दंडाधिकारियों की भी तैनाती की गयी है।
उल्लेखनीय है कि चार दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन शनिवार को खरना को लेकर लोग एक दूसरे के यहां जाकर प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। छठ व्रती दिनभर उपवास रखने के बाद शाम को पूजा-अर्चना कर खरना का प्रसाद ग्रहण किये।