बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र, एनडीए में सीटों के वितरण को लेकर सियासी सहमति बनती दिख रही है। शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि सीट बंटवारा सभी घटक दलों की भागीदारी से किया जाएगा। यदि आज शाम तक इसकी घोषणा नहीं हो पाई, तो रविवार सुबह तक इसे आधिकारिक रूप से सार्वजनिक किया जाएगा।
जायसवाल ने कहा कि पटना में भाजपा की चुनाव समिति ने पिछले तीन दिनों में संभावित सीटों व उम्मीदवारों की सूची तैयार की है। इस सूची पर दिल्ली में आज चर्चा होगी और उसके बाद कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति इसे अंतिम रूप देंगे। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि यदि एनडीए नेतृत्व की बैठक में सभी दलों ने सहमति नहीं दी, तो सोशल मीडिया पर आधारित विवरणों पर भरोसा करना मूर्खता होगी।
उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट किया था कि अभी वार्ता पूरी नहीं हुई है और मीडिया में चल रही अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए। इस पर जायसवाल ने कहा कि कुशवाहा ठीक ही कह रहे हैं — अभी ऐलान नहीं हुआ है और कई मुद्दे अभी भी निहित हैं।
राजनीतिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो, सीट बंटवारे के हर पहलू पर सख़्त संतुलन बनाना होगा ताकि गठबंधन में किसी प्रकार की नाराज़गी न हो और साझा रणनीति सुचारु रूप से आगे बढ़ सके।