बिरसा भूमि लाइव
खेल के माध्यम से भी बच्चे अपना भविष्य संवार सकते हैं : फा.राजेंद्र तिर्की
चैनपुर (गुमला) : बारवे उच्च विद्यालय चैनपुर के खेल मैदान में आयोजित 62 वीं सुब्रतो कप इंटरनेशनल 2023- 24 फुटबॉल प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ। फुटबॉल प्रतियोगिता में अंडर 17 बालिका कुरूमगढ़ की टीम, बारवे हाई स्कूल की अंडर 14 बालक की टीम एवं अंडर 17 बालक की टीम विजेता रही। यह प्रतियोगिता खेलो झारखंड के अंतर्गत प्रखंड संसाधन केंद्र चैनपुर द्वारा आयोजित की गई थी जिसमें अंडर 14 बालक एवं अंडर 17 बालक बालिका की कुल 10 टीमों ने भाग लिया जो चैनपुर के विभिन्न क्षेत्रों से थी।
इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित बारवे उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर राजेंद्र तिर्की ने सभी विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि खेल के माध्यम से भी बच्चे अपना भविष्य संवार सकते हैं उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। हमारे क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है बस उसे निखारने की आवश्यकता है। हमारे क्षेत्र के बच्चे आज देश व विदेश में भी खेल के माध्यम से राज्य व देश का नाम रोशन कर रहे है।
उन्होंने कहा कि सभी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद खेल शिक्षक रणबहादुर कुजुर, आलोक एक्का, सुबीर कुजुर, शांति प्रकाश, प्रखंड संसाधन केंद्र के पदाधिकारी सहित कई लोग उपस्थित थे।