बिरसा भूमि लाइव
चैनपुर (गुमला) : चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के बेंदोरा पंचायत अंतर्गत टीनटांगर पतराटोली गांव में मंगलवार की दोपहर जहरीली खुखड़ी खाने से माता-पिता और 4 बच्चे बीमार हो गए। बीमार लोगो मे पिता समीर कुजूर 40 माता अनिमा कुजूर (35) बेटी स्वेता कुजूर (14) सृष्टि कुजूर (7) शीतल कुजूर (5) एवं अकृष्ति कुजूर 3 वर्ष शामिल है। जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि समीर कुजूर आज सुबह घर के आसपास से खुखड़ी चुन कर लाया था इसके बाद इस खोकदी को पूरे परिवार ने दोपहर में खान के साथ खाया जिसके 1 घंटे बाद सभी को उल्टी होने लगी।
कुछ लोगों को तो खून की उल्टी भी होने लगी जिससे परिवार वाले घबरा गए और गांव की सहिया को इसकी जानकारी दी सहिया घर पहुंच कर स्थिति की जानकारी लेने के बाद इसकी जानकारी एएनएम को दी जिसके बाद इस बात की जानकारी बेंदोरा पंचायत के मुखिया सुशील दीपक मिंज को दी गई।
मुखिया ने आज पड़ोसियों से पूरे घटना की जानकारी ली और जहरीली खुखड़ी खाकर बीमार पड़े लोगों की जानकारी चैनपुर बीडीओ डॉ. शिशिर कुमार सिंह को दी इसके बाद बीडीओ ने तुरंत एंबुलेंस भेज कर सभी बीमार को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती करवाया। जहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर के कर्मियों के अनुसार सभी खतरे से बाहर है।