अवैध रूप से पशु तस्करी कर रहे 10 आरोपी को भेजा जेल

राहुल कुमार

30 गोवंश पशुओं को तस्करों के चंगुल से कराया मुक्त, तस्करों के क्रूरता से तीन पशुओं की हुई मौत

चैनपुर (गुमला): चैनपुर प्रखंड अंतर्गत कुरुमगढ़ थाना की पुलिस ने छत्तीसगढ़ से गोवंश पशु की तस्करी कर ले जा रहे 10 पशु तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। चैनपुर सर्किल इंस्पेक्टर बैजू उराँव ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक गुमला के निर्देशानुसार गुमला जिला अंतर्गत अवैध मवेशी तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में मंगलवार की अहले सुबह पुलिस अधीक्षक महोदय गुमला को गुप्त सूचना मिली कि छत्तीसगढ़ राज्य से चैनपुर घागरा मुख्य पथ से होकर भारी मात्रा में अवैध रूप से अवैध पशुओं को लोड कर वध कर मांस बेचने के उद्देश्य से लोहरदगा ले जाया जा रहा है। तथा पुलिस से बचने एवं रेकी करने हेतु आगे-आगे स्कॉर्पियो गाड़ी भी तेजी गति से आ रही है।

सूचना का सत्यापन एवं कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक गुमला एहतेशाम वकारीब के आदेशानुसार पुलिस निरीक्षक चैनपुर बैजू उराँव के नेतृत्व में कुरुमगढ़ थाना प्रभारी नीतीश कुमार एवं सेट 13 सशस्त्र बल को शामिल कर छापेमारी दल का गठन कर तत्व रित कार्रवाई करते हुए चैनपुर घागरा मुख्य पथ स्थित कोयल नदी पुल के पास नाका लगाया गया। तथा छापेमारी के क्रम में एक 6 चक्का ट्रक जिसके डाला में तिरपाल से ढक कर कुरुरता पूर्वक हाथ पर एवं सिर बांधकर रखा हुआ कुल 30 गोवंश पशु था जिसमें कुल 3 मवेशी मरा हुआ एवं अन्य सभी गंभीर रूप से घायल तथा आगे-आगे रेकी कर रहे स्कॉर्पियो वाहन को जप्त किया गया। एवं कुल 10 अभियुक्त मोहसिन खान (26) पिता रशीद खान कैरी नयाटोला लोहरदगा, इकबाल अंसारी (20) पिता तैयब अंसारी अलीनगर लोहरदगा, सरताज कुरैशी (20) पिता इमाम कुरैशी तैगिनगर लोहरदगा, आशिफ कुरैशी (22) पिता कौशर कुरैशी तैगिनगर लोहरदगा, गुबल खान (22) पिता अशरफुल खान कैरो नवा टोली लोहरदगा, साहिल खान (21) कैला खान कैरो नवाटोली लोहरदगा, जेनुल अंसारी (38) पिता समद अंसारी राहत नगर लोहरदगा, सदाम कुरैशी (22) पिता स्व. साहिल कुरैशी नूरनगर लोहरदगा, राजू कुरैशी (22) पिता सफुदिन कुरैशी तैगिनगर लोहरदगा, अमीर कुरैशी (22) स्व. कलीम कुरैशी ख्वाजा गुलजार बस्ती लोहरदगा को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के बाद बुधवार को सभी 10 अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया। सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है। अभियुक्त मोहसिन खान के पास से एक वनप्लस कंपनी का स्मार्टफोन, एक स्कोर्पियो jh01dn 4487, एक लाल रंग का छः चक्का ट्रक jh01en 6815 ड्राइवर गुलाब खान के पास सिर्फ ओप्पो कंपनी का स्मार्टफोन सहित ट्रक में लता 30 गोवंश पशु जिसमें 3 मृत पशु को जब्त किया गया है। तीनों मृत गोवंश पशुओं को पुलिस ने गड्ढा खोदकर दफना दिया। वहीं अन्य गोवंश पशुओं को जिम्मा नामा लेकर ग्रामीणों के समक्ष वितरण कर दिया गया।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles