फर्जी हस्ताक्षर कर निकाल ली 15 लाख 76 हजार मुआवजा की राशि

बिरसा भूमि लाइव

गुमला : भरनो पुलिस ने सीओ का फर्जी हस्ताक्षर कर मुआवजा राशि प्राप्त करने के मामले में प्रखंड के सत्तीटोली गांव निवासी गौरी उरांव और मंगरा उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। विदित हो कि भरनो सीओ संजीव कुमार ने विगत 2 माह पूर्व उनका फर्जी हस्ताक्षर का प्रयोग कर मुआवजा प्राप्त करने वालो के विरुद्ध भरनो थाने में केस दर्ज कराया था। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गौरी उरांव, मंगरा उरांव एवं अन्य के द्वारा सीओ संजीव कुमार का फर्जी सत्यापन वाक्य का प्रयोग कर फर्जी दस्तावेज तैयार किया और भू अर्जन कार्यालय से एनएच 23 चौड़ीकरण में भूमि अधिग्रहण का ग्राम कुम्हरो में खाता संख्या-157,प्लॉट संख्या-16,रकबा-38 डिसमिल का मुआवजा राशि 15,76,179 रूपये अनुचित तरीके से प्राप्त कर लिया। इस संबंध में सीओ ने कहा कि फर्जी तरीके से मेरा हस्ताक्षर कर मुआवजा राशि प्राप्त कर लिया गया था। उन्होंने लोगो से अपील की है कि इस तरह से फर्जी कार्य नही करें,अन्यथा पकड़े जाने पर वैसे लोगो पर प्रशासन कार्यवाई करेगी।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles