जेडआरयूसीसी सदस्य अरूण जोशी ने ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन हेतु रेल मंत्री को सौंपा ज्ञापन

बिरसा भूमि लाइव

  • हजारीबाग को भी नई दिल्ली के साथ-साथ पुरी, भुवनेश्वर और कानपुर जैसे बड़े शहरों के लिए सीधी ट्रेन देने का किया आग्रह

रांची : नई आरंभ हुई ट्रेन सं. 18427 आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस (बोकारो) के मार्ग में परिवर्तन कर हजारीबाग टाउन होते हुए परिचालित करने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे के जेडआरयूसीसी सदस्य अरूण जोशी ने माननीय रेल मंत्री को पत्राचार किया। उन्होंने पत्राचार के माध्यम से कहा कि इस ट्रेन को मूरी, बरकाकाना, हजारीबाग टाउन होते हुए कोडरमा होकर चलाया जाय। इससे रांची-कोडरमा रेल लाइन का फायदा यहां की जनता को मिलेगा।

श्री जोशी ने कहा कि हजारीबाग झारखण्ड का एक महत्वपूर्ण शहर है, किंतु यह जिला लंबी दूरी की रेल सुविधा से अभी तक वंचित है। जिस प्रकार ओडिशा के गरीब और पिछड़े क्योंझर जिले को नई दिल्ली की ट्रेन मिली, उसी प्रकार झारखंड के अति पिछड़े जिले हजारीबाग को भी नई दिल्ली के साथ-साथ पुरी, भुवनेश्वर और कानपुर जैसे बड़े शहरों के लिए सीधी ट्रेन मिल जाएगी तो पूरे छोटानागपुर प्रमंडल का भला हो जाएगा। ऐसा करने से समय-सारणी में भी अधिक बदलाव करने की जरूरत नहीं है। मुरी से बोकारो के रास्ते कोडरमा तक की दूरी 179 किमी की है और हजारीबाग के रास्ते यह दूरी 195 किमी की है, स्पष्टतः इस दूरी में मामूली अंतर की आवश्यकता है।

रेल मंत्री को प्रेषित पत्र के माध्यम से उन्होंने नई आरंभ होनेवाली ट्रेन पुरी दर्शन नगर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) के मार्ग में भी परिवर्तन कर वाया हजारीबाग टाउन होकर परिचालित करने का आग्रह किया। यह कहा कि इस ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन करके परिचालित करने से हजारीबाग को भी अयोध्या के साथ-साथ पुरी, भुवनेश्वर और वाराणसी जैसे बडे आध्यात्मिक शहरों के लिए सीधी ट्रेन मिल जायेगी। विदित हो कि इन दोनों ही ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन के लिए जेडआरयूसीसी के सदस्य द्वारा चेयरमेन रेलवे बोर्ड के अलावा झारखण्ड के माननीय सांसदों को भी पत्र प्रेषित किया गया है।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles