रांची: पारस एच्. ई. सी हॉस्पिटल, रांची के एम.आई.एस एवं जनरल सर्जरी विभाग ने एक दिवसीय एडवांस लैप्रोस्कोपिक सर्जरी पर हैंड्स-ऑन सर्टिफिकेट वर्क शॉप प्रोग्राम शुरू किया है। इस वर्क शॉप प्रोग्राम के लिए 5 सर्जन का बैच शामिल किया जाएगा। हाल में ही को पहला वर्क शॉप प्रोग्राम सफलता पूर्वक किया। वर्क शॉप का विषय था “आई पी ओ एम – इंट्रा पेरिटोनियल ऑनले मेश रिपेयर “।
इस वर्क शॉप में भागलपुर के डॉ. आशुतोष, बिहटा के डॉ. मनीष, पटना के डॉ. सुनील, रांची के डॉ. अजीत एवं डॉ. के निथ शामिल थे। डॉक्टर्स ने इस प्रोग्राम में बढ़ चढ़कर भाग लिया और उन्हें बहुत कुछ सिखने को भी मिला। पारस HEC अस्पताल, रांची में हर दूसरे महीने विभिन्न विषयों पर वर्क शॉप प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा।
अगला वर्क शॉप प्रोग्राम मार्च माह में आयोजित किया जाएगा। अगले महीने के वर्क शॉप का विषय लैप्रोस्कोपिक ट्रांस-एब्डोमिनल प्री-पेरिटोनियल (टीएपीपी) प्रक्रिया होगा। जिसमें केवल 5 सर्जनों का नामांकन किया जाएगा। यह एक दिवसीय वर्क शॉप होगा। वर्क शॉप प्रोग्राम में चिकित्सक मरीजों की सर्जरी करेंगे। वर्कशॉप प्रोग्राम से पहले डॉक्टरों को विषय पर विवरण दिया जाएगा।
यह रांची में पहली बार है जब कोई अस्पताल डॉक्टर्स के लिए सर्जरी पर वर्क शॉप का आयोजन कर रहा है। पारस एच्. ई. सी हॉस्पिटल, रांची के एमआईएस सर्जन, झारखंड के सबसे अच्छे एमआईएस सर्जन में से एक है। उनकी देख रेख में डॉक्टर्स वर्क शॉप में भाग लेंगे। इस तरह के वर्क शॉप में भाग लेकर आज के युवा एवं अनुभवी डाक्टरों को ऑपरेशन की अत्याधुनिक तकनीक सिखने में मदद मिलेगी और मरीजों को बेहतर से बेहतर ईलाज देने में डॉक्टर्स को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।
पारस एच्. ई. सी हॉस्पिटल के एम.आई.एस एवं जनरल सर्जरी डाइरेक्टर डॉ मेजर रमेश दास एवं जनरल सर्जन डॉ ओम प्रकाश ने बताया कि ऐसे आयोजन से नये चिकित्सकों को अनुभवी चिकित्सकों से सीखने का मौक़ा मिलेगा साथ ही मरीज़ों को भी चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर एवं अत्याधुनिक सेवा का लाभ मिलेगा । इस तरह के वर्कशॉप में भाग लेने के लिए डॉक्टर्स को बहुत खर्च करके कोयंबतूर जैसे शहर जाना पड़ता है। डॉ दास ने कहा कि पारस एच्. ई. सी हॉस्पिटल, आने वाले 6 महीनो में जटिल बीमारियों का इलाज रोबोटिक्स सर्जरी के द्वारा आसानी से किया जा सकेगा । जिससे मरीज़ कम हॉस्पिटल स्टे में बेहतर चिकित्सा का लाभ ले सकेंगे।