बिरसा भूमि लाइव
रांची: फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशंस की वर्किंग कमिटी की बैठ हुई। जिसमें फेडरेशन के अध्यक्ष कॉमरेड नीलेश पवार, महासचिव कॉमरेड सुनील कुमार, चैयरमैन कॉमरेड संजय कुमार दास, सलाहकार बीएल मदुर और कोषाध्यक्ष गणेश कुमार पांडेय समेत देशभर में अधिकारियों के हितों को लेकर संघर्षरत सभी 17 इकाईयों के महासचिव व फेडरेशन के सदस्यों ने हिस्सा लिया।
फेडरेशन के सलाहकार और झारखंड राज्य इकाई के महासचिव कॉमरेड सुनील लकड़ा ने भगवान बिरसा मुंडा की भूमि पर सभी का स्वागत किया और पहली बार झारखंड राज्य में यह बैठक आयोजित करने हेतु फेडरेशन का आभार प्रकट किया।
फेडरेशन के प्रेसिडेंट कॉमरेड नीलेश पवार ने झारखंड राज्य इकाई द्वारा इस भव्य आयोजन की प्रशंसा की और कहा कि बैंक का कारोबार वृद्धि हम सभी अधिकारियों की पहली प्रथमिकता है और यही कारण है कि पिछली तीन तिमाहियों में हमारा प्रदर्शन काफी उत्साहवर्धक रहा है। फेडरेशन, अधिकारियों के हितों को लेकर मजबूती से संघर्ष करता आ रहा है और आगे भी इसी तरह करता रहेगा। हर जरूरी मांगों को बैंक प्रबंधन के समक्ष उठाया जाता है और उसे लागू करवा कर अधिकारियों के हितों को सुरक्षित रखा जाता है।
फेडरेशन के महासचिव कॉमरेड सुनील कुमार ने झारखंड की भूमि और भगवान बिरसा मुंडा को नमन करते हुए कहा कि हमारा फेडरेशन केवल बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे बैंकिंग जगत के अधिकारियों को लेकर भी सजग है। निजीकरण के विरुद्ध लड़ाई से लेकर पांच दिवसीय बैंकिंग, पूरानी पेंशन व्यवस्था लागू करना, फैमली पेंशन इत्यादि को लेकर भी सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ रहा है। 11वें द्विपक्षीय समझौतों में हमारे संघठन के लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी और 12वीं द्विपक्षीय समझौता के लिए भी हमलोग लगे हुए हैं। अंत में उन्होंने जोर देकर कहा कि निजीकरण से सबसे ज्यादा नुकसान आम लोगों को होगा। इसीलिए निजीकरण के विरुद्ध इस लड़ाई को जन-जन तक ले जाने की जरूरत है।
इसके बाद कार्यसूची के अनुरूप लंबी चर्चा हुई और विधिवत रूप से धन्यवाद ज्ञापन के बाद कार्यक्रम समाप्त हुई।
मौके पर फेडरेशन से पंकज कपूर, श्वेतांग त्रिवेदी, महेंद्र सुभाष धोंडसे, गणेश कुमार पांडे, एन अमरनाथ, कमलजीत महापात्रा, कुलदीप स्वर्णकार, हरमीत सिंह, सौरभ कुमार श्रीवास्तव, महेश चंद मीना, जी. सनिल कुमार, चिदंबर मालेकर, अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, झारखंड राज्य इकाई से राज कुमार श्रीवास्ताव, अमित कुमार, प्रकाश उरांव, विजय वाधवा, मनीष नारायण समेत फेडरेशन के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।