बिरसा भूमि लाइव
- ग्रामीण महिलाओं ने जमकर की शिक्षक की पिटाई
- जूते-चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया
पश्चिमी सिंहभूम : जिले के टोकलो थाना क्षेत्र में सेवानिवृत शिक्षक ने नाबालिग भतीजी का यौन शोषण कर गर्भवती कर दिया। इस घटना के खुलासे के बाद रविवार को ग्रामीण महिलाओं ने जमकर शिक्षक की पिटाई की और जूते-चप्पल की माला पहना कर पूरे गांव में घुमाया।
जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर प्रखंड के गोपीनाथपुर पंचायत अंतर्गत सनाईकुटी गांव निवासी लक्ष्मण हांसदा (65) भतीजी को घर के कामकाज के लिए रखा था। रविवार की सुबह भतीजी अपने घर गयी हुई थी, जहां बेहोश होकर गिर पड़ी। घरवाले उसे बेहोशी की हालत में चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे सात महीने की गर्भवती बताया। इलाज के बाद होश आने पर लड़की ने बताया कि चाचा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाते थे। उन्होंने कई बार दवा भी खिलाया लेकिन दवा काम नहीं किया।
इधर, यह खबर जैसे ही गांव में फैली, तो लोग गुस्से में आ गए। गांव की महिलाओं ने रिटायर्ड शिक्षक लक्ष्मण हांसदा के घर पहुंच कर उसे बाहर निकाला और जमकर पिटाई की। इसके बाद जूते-चप्पल की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया। पिटाई के दौरान शिक्षक का बेटा पिता को बचाने के लिए बीच-बचाव करता रहा। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।