24.1 C
Ranchi
Wednesday, March 29, 2023

चैनपुर में अनुमंडल स्तरीय 50 बेड हॉस्पिटल निर्माण की जानकारी मिलते ही लोगों में खुशी की लहर

राहुल कुमार

  • 3 एकड़ में 24 करोड़ की लागत से बनेगा अस्पताल
  • चैनपुर में 6 बेड के खपड़ैल भवन में चलता है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

चैनपुर (गुमला) : गुमला विधायक भूषण तिर्की के प्रयास से चैनपुर में अनुमंडल स्तरीय 50 बेड हॉस्पिटल के निर्माण की जानकारी मिलते ही क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। 3 एकड़ में बनने वाले इस अस्पताल के बनने में 24 करोड़ की लागत आएगी जिसकी टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। सोमवार को गुमला उपायुक्त सुशांत गौरव चैनपुरा अस्पताल निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे उन्होंने साफ कहा है कि जल्द ही अनुमंडल स्तरीय अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

ज्ञात हो कि चैनपुर अनुमंडल मुख्यालय में खपड़ैल भवन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है। यह भवन जर्जर हो गया है और कभी भी ध्वस्त होकर गिर सकता है। यहां इलाज कराने आए मरीज से लेकर डॉक्टर नर्स सभी को परेशानी झेलनी पड़ती है बरसात के दिनों में छत से पानी टपकता है। अस्पताल की समस्या को देखते हुए गुमला के झामुमो विधायक भूषण तिर्की ने चैनपुर में अनुमंडल स्तरीय अस्पताल बनवाने की मांग की थी।

वर्ष 2020 में विधानसभा के शून्य काल के दौरान भी विधायक भूषण तिर्की ने चैनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दयनीय हालत को बताते हुए चैनपुर में जल्द अनुमंडल स्तरीय 50 बेड हॉस्पिटल बनवाने की मांग की थी साथ ही कहा था कि अस्पताल की दयनीय स्थिति के कारण मरीजों का ठीक ढंग से इलाज भी नहीं हो पाता है और मरीजों को गुमला या रांची रेफर करना पड़ता है जिसमें कई बार मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं।

चैनपुर में अनुमंडल स्तरीय अस्पताल बनने से लोगों को होगी सुविधा : विधायक : विधायक भूषण तिर्की ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर चैनपुर में अस्पताल बनवाने की मांग की थी कई बार चैनपुर में अनुमंडल स्तरीय अस्पताल बनवाने के लिए आवाज उठाई थी। उन्होंने कहा कि विधायक बनते ही चैनपुर क्षेत्र के लोगों ने मुझे अस्पताल की स्थिति से अवगत कराया था जिसके बाद मैंने अस्पताल की स्थिति की जानकारी ली थी तभी मैंने ठाना था कि चैनपुर में बहुत जल्द अनुमंडल स्तरीय अस्पताल बनवाना है कोरोना काल के कारण यह अस्पताल के निर्माण में कुछ देर हुई। हालांकि जल अस्पताल निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा जैसे चैनपुर अनुमंडल वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी।

विधायक भूषण तिर्की के प्रयास से चैनपुर में बन रहा अनुमंडल स्तरीय अस्पताल : सुशील दीपक मिंज : झामुमो के जिला उपाध्यक्ष सह जिला बिस सूत्री सदस्य सुशील दीपक मिंज ने विधायक भूषण तिर्की का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चैनपुर अनुमंडल वासी आज तक 6 बेड के खपड़ैल अस्पताल के भरोसे थे। विधायक भूषण तिर्की के अथक प्रयास से चैनपुर वासियों को अनुमंडल स्तरीय 50 बेड का अस्पताल की सौगात मिली है विधायक भूषण तिर्की विधायक बनते हैं चैनपुर में अस्पताल बनवाने की मांग कर रहे थे जिनकी मेहनत आज रंग लाई है। अनुमंडल के लाखों की आबादी को छोटी मोटी उपचार के लिए भी गुमला या रांची रेफर कर दिया जाता है। अस्पताल बन जाने से यहां के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।

चैनपुर में अनुमंडल स्तरीय अस्पताल निर्माण की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है साथ ही लोगों ने विधायक भूषण तिर्की का आभार व्यक्त किया है आभार व्यक्त करने वालों में प्रमुख ओलिभा कांता कुजूर, बिस सूत्री अध्यक्ष एफरेम कुजूर, बिस सूत्री सदस्य बजरंग गुप्ता, निशांत रोनाल्ड टोप्पो, अनूप मिंज, राहुल कुमार, फरीद खान उर्फ मंगरा, प्रकाश लकड़ा, नीलेश एक्का सहित कई लोग शामिल है।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles