बिरसा भूमि लाइव
गुमला : घाघरा पुलवामा में शहीद हुए जवानों को चांदनी चौक शहीद देवनारायन भगत स्थल पर श्रद्धांजलि दी गयी। ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा शोकयुक्त गाने बजाते हुवे घाघरा के युवाओं ने शहीदों की याद में मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मौके पर बीर शहीद जवान अमर रहे के नारे लगाए गए। इस अवसर पर नीरज जायसवाल, नवीन साहू, अरविंद जायसवाल, सोनू जायसवाल, अनंत साहू, लव साहू, कुश साहू, छोटू कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।