बिरसा भूमि लाइव
- रेलवे ने किया बदलाव, हटिया और रांची स्टेशन पर भी लागू
- गर्मी में पेयजल की बर्बादी को रोकना भारतीय रेलवे का उद्देश्य
रांची : भारतीय रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को पानी की सुविधा मुफ्त में देने को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब यात्रियों को इस ट्रेन में सफर करने पर रेल नीर का एक लीटर के बजाए आधा लीटर (500 मिलीलीटर) सील बंद बोतल मिलेगा। यह हटिया और रांची रेलवे स्टेशन पर भी लागू कर दिया गया है। वही, उत्तर रेलवे ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि कीमती पेयजल को बचाने के लिए रेलवे ने सभी वंदे भारत ट्रेनों में प्रत्येक यात्री को 500 मिलीलीटर की एक रेल नीर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर (पीडीडब्ल्यू) बोतल देने का निर्णय लिया है। 500 मिलीलीटर की एक और पानी की बोतल यात्रियों की मांग पर बिना कोई अतिरिक्त शुल्क के दी जाएगी।
रांची रेल डिवीजन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी निशांत कुमार ने बताया कि वंदे भारत ट्रेनों के यात्रियों को अब 1 लीटर की जगह पहले 500 मिलीलीटर की बोतल दिया जा रहा है। दोबारा मांगने पर यात्री को फिर से 500 मिलीलीटर बोतल बिना शुल्क लिए दी जा रही है। इस व्यवस्था को हटिया और रांची स्टेशनों से खुलने वाली वंदे भारत ट्रेनों में लागू कर दिया गया है। किसी प्रकार की अतिरिक्त शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है।
जाने क्या है वजह : वंदे भारत ट्रेनों में पानी के इस कटौती को लेकर रेलवे का तर्क है कि कुछ यात्री पानी पूरा खर्च नहीं करते। इससे पानी की बर्बादी हो जाती है। वही, पानी बोतल को लेकर पूराना व्यवस्था अभी भी यात्रियों के लिए लागू है। पेयजल की बर्बादी को बचाने के लिए इसमें कुछ बदलाव किए गए है। एक लीटर पानी की व्यवस्था ट्रेन के किराए में अब भी बिना कोई अतिरिक्त शुल्क के शामिल है। लेकिन इससे दो हिस्सों में बांट दिया गया है। जिसके तहत यात्रियों को अब 1 लीटर की जगह 500 मिलीलीटर की बोतल पहले मिलेगी। दोबारा मांगने पर यात्री को फिर से 500 मिलीलीटर बोतल मुफ्त दी जाएगी।