बिरसा भूमि लाइव
उर्फी जावेद रोजना अपने यूनिक फैशन सेंस से लोगों को शॉक देती रहती हैं। एक बार फिर अदाकार उर्फी जावेद का लेटेस्ट लुक लोगों के होश उड़ा दिया है। दरसल उर्फी जावेद बीती रात शांतनु निखिल के स्टोर की ओपनिंग में पहुंची थी जहां पर उन्हें काली साड़ी पहने देखा गया।
उर्फी ने बीती रात साड़ी तो पहनी थी लेकिन उनका एक्सपेरिमेंट इस बार एक्सट्रीम लेवल पर पहुंच गया। ट्रेडिशनल लुक अपनाते हुए उर्फी जावेद ने माथे पर मांग टीका और ब्लैक साड़ी पहनी। उन्होंने ब्लैक स्ट्रिप को ही स्टोन्स लगाते हुए ब्लाउज में कन्वर्ट कर लिया।