केंद्रीय वित्त मंत्री कल रांची में

बिरसा भूमि लाइव

रांची : पूर्वी भारत में निवेश की संभावनाओं को देखते हुए कल केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित किये जा रहे इंटरैक्टिव मीटिंग में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगी। इंटरैक्टिव मीटिंग का आयोजन 9 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होटल रैडिशन ब्लू में होगा। मंत्री महोदया के एयरपोर्ट पर आगमन से लेकर कार्यक्रम स्थल पर उचित व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सदस्यों को कार्य की जिम्मेवारियां सौंपी गईं।

चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि माननीय वित्त मंत्री और स्टेकहोल्डर्स के बीच संवाद होने से प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों को गति मिलने की संभावना बनेगी और उद्यमियों का प्रोत्साहन होगा। बैठक का आयोजन मौजूदा आचार संहिता के अनुसार ही संपन्न होगी। इंटरैक्टिव मीटिंग में झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles